आईएसएल-5 : पुणे, चेन्नइयन के सामने मुश्किल चुनौती

पुणे, 5 नवम्बर (एजैंसी) : प्रशंसकों के लिए एफसी पुणे सिटी और मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी का हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में प्रदर्शन हैरान करने वाला रहा है। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में जगह बना ली थी। चेन्नइयन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब भी अपने नाम किया था लेकिन इस सीजन में दोनों टीमें अंकतालिक में नीचे हैं और संघर्ष करती दिख रही हैं। दोनों टीमों के पास समय कम बचा है। मंगलवार को दोनों टीमें छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में एक दूसरे के सामने होंगी। यह लड़ाई दोनों टीमों के लिए अस्तित्व की लड़ाई से कम नहीं होगी।  एफसी पुणे के अंतरिम कोच प्रद्युमन रेड्डी ने कहा, ‘किसी ने नहीं सोचा होगा कि पिछले सीजन में सेमीफाइनल में खेलने वाली दो टीमें इस सीजन में एक तिहाई समय निकल जाने के बाद भी इस स्थिति में होंगी। हम उस जगह हैं जहां हम होना नहीं चाहते। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आप को इस स्थिति में से बाहर निकालें।’ रेड्डी को मिगुएल एंजेल पुतर्गाल के बर्खास्त किए जाने के बाद टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी कोशिश अपनी टीम को खराब स्थिति में से बाहर निकालने की है। रेड्डी को अपने कोच के तौर पर पहले मैच में एफसी गोवा के हाथों 4-2 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ ड्रॉ ने बताया है कि उनकी टीम वापसी कर सकती है। उनके लिए हालांकि, राह आसान नहीं है क्योंकि डिएगो कार्लोस को एफसी गोवा के खिलाफ मैच में रेड कार्ड के कारण दो मैचों का अतिरिक्त प्रतिबंध झेलना पड़ा रहा है। वहीं मार्को स्टानोविक चोट के कारण बाहर बैठ सकते हैं।