मुकाबले में पकड़ा गैंगस्टर तीन दिन के रिमांड पर

होशियारपुर, 10 नवम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : देर रात पुलिस व गैंगस्टारों में हुए एक मुकाबले के बाद गिरफ्तार किए एक गैंगस्टर को पुलिस ने अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमंड हासिल कर लिया है। उक्त जानकारी शनिवार को स्थानीय पुलिस ग्रांऊड में आयोजित एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने दी। डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि माहिलपुर इलाके में एक गैंग बड़ी घटना की तैयारी कर रहा है। इस संबंधी सूचना मिलते ही एसएसपी जे. इलनचेलियन के आदेश पर सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम को भेजा गया। उन्हाेंने बताया कि माहिलपुर के प्रभारी बलजीत सिंह के साथ संयुक्त टीम ने कारवाई करते हुए उक्त गैंग को गांव पंचनंगला के पास घेर लिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को अपनी और बढ़ता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई तो आरोपी कार में बैठ कर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ लक्की निवासी मन्नन के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से एक 7.65 एमएम पिस्तौल व तीन जीवत कारतूस तथा दो खोल बरामद किए है। जबकि फरार आरोपियों की पहचान मनी सिंह निवासी मन्नन, कमल निवासी होशियारपुर, जगदीप सिंह जग्गा निवासी राजुपर भाईयां सम्मति मैंबर, बिलवंदर सिंह उर्फ विंदर निवासी चब्बेवाल के तौर पर की गई है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सदर के अधीन गांव बजवाड़ा में 24 जुलाई को हुई एक पंप पर लूट संबंधी मामला दर्ज था जिसमें वो वांछित था। घटना के समय उक्त आरोपी ने ही गोली चलाई थी। उन्होंने बताया कि रिमांड प्राप्त होने के बाद आरोपी से और पूछताछ की जाएगी जिसके बाद और खुलासे होने की संभावना है। इसके अलावा मौके से फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस मौके पर डी.एस.पी. सुखविंदर सिंह, माहिलपुर के प्रभारी बलजीत सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुखविंदर सिंह उपस्थित थे।