कोटकपूरा, बहिबलकलां गोलीकांड मामला: एसआईटी के समक्ष पेश होंगे बादल व सुखबीर

चंडीगढ़, 12 नवम्बर (विक्रमजीत सिंह मान) : पंजाब सरकार द्वारा कोटकपूरा और बहिबल कलां में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं के विरोध में अक्तूबर 2015 में धरना देने वाले सिख श्रद्धालुओं पर पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए पुलिस अत्याचार और गोली चलने की घटनाओं की जांच के लिए बनाई विशेष टीम द्वारा तलब किए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल एस.आई.टी. के समक्ष पेश होंगे। इस बात का खुलासा चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए अकाली नेता परमिंदर सिंह ढींडसा ने किया। उन्होंने कहा कि अकाली दल कोर कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है और प्रकाश सिंह बादल तथा सुखबीर सिंह बादल द्वारा एस.आई.टी. को हर प्रकार का सहयोग भी दिया जाएगा ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके। एस.आई.टी. समक्ष अकाली नेताओं द्वारा क्या पक्ष रखा जाएगा और अकाली दल कोर कमेटी द्वारा इस मामले में आगे क्या रणनीति बनाई गई है, इस बारे पूछे जाने पर ढींडसा ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर एस.आई.टी. द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के आधार पर ही अपने उत्तर दाखिल  करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वह अब भी कांग्रेस द्वारा बनाए रणजीत सिंह आयोग को नहीं मानते परंतु आम लोगों में फैलाए भ्रम को दूर करने और सच्चाई सामने लाने के लिए एस.आई.टी. को पूरा सहयोग देंगे। एस.आई.टी. के आगे पेश होने का ऐलान अकाली दल कोई यू-टर्न नहीं जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन की रिपोर्ट पर अकाली दल को अब भी भरोसा नहीं जिस कारण वह अभी भी सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में इस मामले की जांच करवाने की मांग करते हैं। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को भी इस मामले में पेश होने के लिए सम्मन जारी किए गए थे और इसके बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके बारे तो अभिनेता अक्षय कुमार ही बता सकते हैं। वर्णनीय है कि इससे पूर्व प्रकास सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल  द्वारा बेअदबी की घटनाओं से संबंधित बनाए गए जस्टिस रणजीत सिंह की अगुवाई वाले आयोग का बहिष्कार किया गया था।