यूनाइटिड किंग्डम में पहला गांधी सैंटर खुला

बर्मिंघम, 15 नवम्बर (अ.स.): बर्मिंघम में श्री वैंक्टेशवर बाला जी मंदिर में पहले गांधी सैंटर का उद्घाटन किया गया। यहां महात्मा गांधी की 150वीं जन्म वर्षगांठ को मनाने के लिए दो वर्ष लम्बे समारोह चल रहे हैं। श्री वैंक्टोशोला बाला जी मंदिर के अहाते में स्थित सैंटर का उद्घाटन श्रीमती राज बिरला ने किया था, जो डायरैक्टर आदित्य बिरला ग्रुप ने केन्द्र की स्थापना का समर्थन किया था। भारत के कौंसिल जनरल डा. अमनपुरी ने गांधी पीस सैंटर के उद्घाटन की रस्म अदा की तथा मेयर ऐडी स्ट्रीट ने उद्घाटनी समारोह दौरान महात्मा गांधी की मूर्ति का उद्घाटन किया। यूके इंटर फेथ सप्ताह की पूर्व संध्या पर हुए इस समारोह में कोई 300 से अधिक लोग शामिल हुए जिनमें से मिडलेड्ज के प्रमुख हस्तिया मंदिर के प्रमुख चेयरमैन डा. कनगरतनम, सैडवैल कौंसिल के मेयर व अन्य शामिल थे। श्री वैंक्टेबावा बालाजी मंदिर में हर वर्ष 5,00,000 श्रद्धालु सभी यूके व यूरोप से आते हैं।