लंदन में बेघर मरने वालों में 5 फीसदी सिख परिवारों से संबंधित

लंदन, 17 नवम्बर (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां): गत दिवस लंदन के क्षेत्र इलफोड में 50 वर्षीय सोढी सिंह की मौत के बाद आई रिपोर्टों से पता चला है कि गत 12 माह में बेघर लोगों की हुई मौत में 5 फीसदी से ज्यादा का संबंध सिख परिवारों से था। हाऊसिंग जस्टिस ने माना कि बेघर 170 लोगों की मौत हुई है जिसमें 9 लोगों का सिख परिवारों से संबंध था व उनका उप-नाम सिंह था। सेलबेसन आर्मी के अनुसार यह संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि कुछ लोग अपने उप नाम के लिए सिंह की अपेक्षा गोत का इस्तेमाल भी करते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार लंदन में 1.3 फीसदी सिखों की आबादी है। धार्मिक आंकड़ों के अनुसार 82 फीसदी सिखों के पास अपने घर हैं, 77 फीसदी यहूदी व 74 फीसदी हिन्दू घरों के मालिक हैं, जबकि 52 फीसदी मुस्लिम भाईचारे के पास अपने घर हैं। वर्णनीय है कि लंदन में 3100 से ज्यादा लोग गलियों में सोते हैं। अक्तूबर 2017 तक 12 माह में 449 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है।