पंजाब बोर्ड व एनसीआरटी की जाली पाठ्य-पुस्तकों का जखीरा बरामद

एस. ए. एस. नगर, 19 नवम्बर (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड व एनसीआरटी की जायली पाठ्य-पुस्तकों का जालंधर से जखीरा बरामद किया गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव प्रशांत कुमार गोयल (आईएएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ज़िला पुलिस जालन्धर की मदद के साथ से 17 नवम्बर 2018 को बोर्ड एवं दिल्ली स्थित एनसीईआरटी (नैशनल कौंसिल फार ऐजुकेशन रिसर्र्च एंड प्रशिक्षण) की जाली पाठ्य-पुस्तकों का जखीरा जालंधर के स्थानीय बाईडर की वर्कशाप से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह जाली पाठ्य-पुस्तकें जालंधर के तरुण बुक्क बाईंडिंग हाऊस, जो कि बलदेव नगर में स्थित है, के गोदाम से पकड़ी गई हैं। तरूण बुक्क बाईडिंग हाऊस बोर्ड के पिं्रटरों की सूची में शामिल नहीं है, जिनके द्वारा बोर्ड द्वारा पाठ्य-पुस्तकों की छपाई और सप्लाई का कार्य करवाया जाता है।  उन्होंने आगे बताया कि बरामद की जायली पाठ्य-पुस्तकों में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 9वीं और 10वीं की एक ओर नया वर्ष, कक्षा 9वीं की सामाजिक शिक्षा (अंग्रेजी) भाग 1 और 2, कक्षा 9वीं और 10 वीं की साहित्य माला, कक्षा 9वीं और 10वीं की वनगी आदि शामिल हैं। इन पाठ्य-पुस्तकों की छपाई का ठेका बोर्ड ने गत् वर्षों दौरान जालंधर के कॉस्मिक प्रिंटर, मनूजा पिं्रटर, तानीया पिं्रटर और नौवा पब्लिकेशन को दिया गया था, जो कि अब खत्म हो गया है। बोर्ड द्वारा हर वर्ष पाठ्य-पुस्तकों की छपाई के लिए टैंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है और टैंडर अधीन आए पिं्रटरों को बोर्ड द्वारा कागज उपलब्ध करवाकर पुस्तकों की छपाई का ठेका दिया जाता है। जाली पुस्तकों की छपाई करने के साथ बोर्ड को वित्तीय नुक्सान पहुंचता है और जाली पुस्तकों की बिक्री के साथ बोर्ड को घाटा पड़ता है क्योंकि जो यह पुस्तकें बोर्ड द्वारा दी जाती 15 प्रतिशत छूट के उलट बाज़ार में 30 से 35 प्रतिशत छूट और नकली कागज लगाकर बेची जातीं हैं। सचिव ने आगे जानकारी देते कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए जालंधर पुलिस द्वारा थाना रामामंडी में बोर्ड अधिकारियों और कॉस्मिक पिं्रटर, जिनके नाम पर जायली पुस्तक तैयार की जा रही थी, की शिकायत के आधार पर कापीराईट एक्ट 1957 के सैक्शन 63, ट्रेड-मार्क एक्ट 1999 के सैक्शन 74 और आईपीसी की धारा 1860 के सैक्शन 420 अधीन 17 नवम्बर 2018 को एफआईआर दर्ज की गई है।