आईएएस के ससुर स्वर्ण सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस

राजपुरा, 19 नवम्बर (प्रिंस तनेजा) : 18 नवम्बर को राजपुरा सरहिंद नैशनल हाईवे पर गांव उक्सी सैणियां के नजदीक पंजाब मार्कफैड के एमडी वरूण रुजम के ससुर की हत्या को सुलझाने में पुलिस जुट गई है, इसको लेकर कई पहलुओं पर जांच जारी है। आरोपियों ने पिस्तोल से तीन गोलियां नजदीक से मारी हैं, जिससे लगता  है कि हत्यारों का मकसद स्वर्ण की हत्या करना ही था। जानकारी के अनुसार 18 नवम्बर को राजपुरा सरहिंद नैशनल हाईवे पर गांव उक्सी सैणियां के नज़दीक पब्लिक हेल्थ से रिटायर्ड होने वाले स्वर्ण सिंह की उस समय हत्या कर दी गई थी जब स्वर्ण सिंह अपने पैतृक गांव उक्सी सैणियां में धार्मिक स्थान पर माथा टेकने के बाद कार पर सवार होकर चंडगीढ़ की तरफ वापिस जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों को पहले से पता था कि स्वर्ण सिंह हर महीने गांव में स्थित धार्मिक स्थान पर माथा टेकने के लिए आते हैं। इसलिए हत्यारों ने पहले से आने जाने वाले रास्ते अच्छी तरह से रेकी की होगी, लेकिन स्वर्ण सिंह कार पर सवार होकर जैसे ही अंडर ब्रिज से निकलने के लिए पहुंचे तो हत्यारों ने तीन गोलियां मार कर हत्या कर दी, जिस तरह से गोलियां मारी गई हैं उससे लगता है कि हत्यारों का मकसद स्वर्ण सिंह की हत्या करना ही था। बताया जाता है कि हत्यारों ने 32 बोर के पिस्तोल से तीन गोलियां नजदीक से मारी गई जो उसके कान ओर छाती में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार का शीशा खुला होने की वजह से कयास है कि आरोपियों से जान पहचान होने की वजह से स्वर्ण सिंह ने उनके कहने पर कार का शीशा खोला  हो, जबकि दूसरी थ्योरी यह भी हो सकती है कि आरोपियों ने स्वर्ण सिंह को नेशनल हाईवे वाली सड़क की तरफ आते देख अंडर ब्रिज के नीचे पहले ही अपना वाहन लगा लिया हो ओर जैसे ही स्वर्ण सिंह ने उनके वाहन को हटाने  के लिए कहने को शीशा खोला हो, ओर आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने में सफल हो गए। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि हत्या की घटना को अंजाम देने वालों की संख्या कितनी थी, क्योंकि इसको लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं। सदर पुलिस ने स्वर्ण सिंह की लाश का सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम  करवाने के लिए परिवार के हवाले कर दिया। गौर हो कि मृतक स्वर्ण सिंह पंजाब मार्कफैड के एमडी वरुण रूजम के ससुर हैं।  क्या कहते हैं एसएचओ  : इस संबंधी फोन से संपर्क करने पर सदर थाना के एसएचओ दलबीर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि कौन सी पिस्तोल का इस्तेमाल किया गया को लेकर जांच जारी है, जबकि आरोपियों को पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है।