छत्तीसगढ़ में 72 प्रतिशत से अधिक मतदान


रायपुर, 20 नवम्बर (वार्ता) : भारी सुरक्षा बन्दोबस्त के बीच छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं आखिरी चरण की 72 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 72 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने मतदान समाप्त होने के बाद आज यहां पत्रकारों को बताया कि मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ और कहीं से भी किसी प्रिय वारदात की सूचना नही मिली। उन्होने बताया कि सुरक्षा कारणों से गरियाबन्द ज़िले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के घुर नक्सल प्रभावित दो मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था, यहां मतदान तीन बजे समाप्त हो गया। उन्होने बताया कि मतदान प्रतिशत के अकड़े 6 बजे तक के है। अभी भी कई मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है। इससे मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है। मतदान समाप्त होने के साथ ही इस चरण में कुल 119 महिलाओं समेत कुल 1079 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।इनमें 113 अनुसूचित जाति के तथा 176 अनुसूचित जनजाति के है।