विदेश मंत्री का करतारपुर गलियारे का नींव पत्थर रखने हेतु पाकिस्तान न जाना सवालिया : बैंस

लुधियाना, 25 नवम्बर (भूपिंद्र बैंस) : लोक इंसाफ पार्टी के मुख्य और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान सरकार की ओर से 28 नवम्बर को करतारपुर कारीडोर का नींव पत्थर रखने के समय निमंत्रण मिलने के बावजूद न जाने की घोषणा कर कई सवाल पैदा करता है क्योंकि एक तरफ भारत पाकिस्तान के साथ दोस्ती चाहता है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान जाने से विदेश मंत्री मना कर गई हैं। स. बैंस की ओर से उक्त विचार पी.ए.यू में एक समागम में हिस्सा लेने के मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए व्यक्ति किए। बैंस ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मुख्यमंत्री होते हुए भेड़ और कैप्टन अमरिंद्र सिंह मुख्यमंत्री होते हुए पाकिस्तान से आरूसा आलम लेकर आए हैं, पर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समागम में जाकर करतारपुर साहिब के लिए कारीडोर लेकर आए हैं, जिससे 70 वर्षों से बिछड़े गुरू धामों के दर्शन करने की अरदास करने वाली संगत की अरदास पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की कांग्रेस सरकार कारीडोर बनाने का क्रैडिट लेना चाहती है, पर असल में यह सिद्धू की कोशिशों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि वह करतारपुर कारीडोर का नींव पत्थर रखने के लिए केंद्र सरकार और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के धन्यवादी है, जिन्होंने दलेरी का कदम उठाते हुए सिखों के साथ-साथ नानक नाम लेव संगत को उनके बिछड़े धाम के खुले दर्शन करवाने का यत्न किया है।