पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक देश बना लिया है - बिपिन रावत

नई दिल्ली, 30 नवंबर - पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक देश बना लिया है। अगर उन्हें भारत के साथ मिलकर रहना होगा, तो उन्हें धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के तौर पर विकसित होना होगा। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं। यदि वे हमारी तरह धर्मनिरपेक्ष बनना चाहते हैं, तभी उनके पास कोई अवसर हो सकता है।  रावत का कहना है कि वे कह रहे हैं कि आप एक कदम बढ़ाइए, हम दो कदम बढ़ाएंगे। जो वे कह रहे हैं, उसमें विरोधाभास है। उनकी तरफ से उठने वाला एक कदम भी सकारात्मक तरीके से उठाया जाना चाहिए, हम देखेंगे कि उसका ज़मीनी रूप से कोई असर पड़ा है या नहीं। तब तक हमारे देश की नीति कतई स्पष्ट है - आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते।