श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी संबंधी घटनाओं में एस.आई.टी. ने एडवोकेट के बयान किये दर्ज 

बरनाला, 7 दिसम्बर (नरेन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र बांसल) : श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी, बहबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड की घटनाओं संबंधी पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई विशेष जांच टीम ने आज पूर्व एम.पी. एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा के ग्रह में पहुंचकर उनके बयान दर्ज किये। इस टीम में डी.एस.पी. विभोर कुमार और इंस्पैक्टर श्री अनिल भनौट शामिल थे। टीम ने एक घंटे से अधिक समय तक एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा के साथ बातचीत की गई। वापसी समय पत्रकारों ने टीम के साथ इस संबंधित बात करनी चाही परन्तु उनकी तरफ से किसी भी तरह के सवालों के जवाब देने से इन्कार कर दिया गया। उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए स. राजदेव सिंह खालसा ने बताया कि उनकी तरफ से विशेष जांच टीम को अपने 6 पन्नों के लिखित बयान के अलावा सुखबीर सिंह बादल, अभिनेता अक्षय कुमार और डेरा सिरसा प्रमुख के बीच मुम्बई में हुई मीटिंग के सबूत भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से पहले भी यह खुलासा किया गया था कि डेरा प्रमुख को माफी देने वाले हुक्मनामे संबंधित मुम्बई में अभिनेता अक्षय कुमार, सुखबीर सिंह बादल और डेरा सिरसा प्रमुख के बीच में डील हुई थी कि पंजाब में डेरा प्रमुख की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड चलने दी जायेगी, अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज किंग का विरोध खत्म कर दिया जायेगा और शिरोमणि अकाली दल को मतदान दौरान डेरा सिरसा पैरोकारों की वोटें डलवाई जाएंगी। उनके इस खुलासे का जिक्त्र जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट के पन्ना नंबर 161 में भी दर्ज है।  विशेष जांच टीम के अधिकारियों ए.डी.पी.जी. प्रबोध कुमार और आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह बहुत ही ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारी हैं, जो अपनी सही रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे, लेकिन उनको पंजाब सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। इस लिए यदि पंजाब सरकार ने इतिहास सृजना है तो डेरा सिरसा प्रमुख को माफी देने के मामले के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बरगाड़ी में हुई बेअदबी, बहबल कलां और कोटकपूरा गोली कांड की घटनाओं में उस समय के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप-मुख्य मंत्री सुखबीर सिंह और डी.जी.पी. सुमेध सैनी को आरोपी घोषित कर सजा दी जाये क्योंकि बेअदबी के मामलों में डेरा सिरसा से संबधित व्यक्तियों का नाम आना भी इनकी सम्मिलन को स्पष्ट दिखाता है और इन घटनाओं संबंधित डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से भी पूछताछ होनी बहुत जरूरी है। इस मौके स. खालसा के पी.ए. अवतार सिंह संधू, एडवोकेट बलविन्दर सिंह ताजोके, एडवोकेट अजीत सिंह, एडवोकेट जतिन्दरपाल उग्गोके व एडवोकेट मुनीश गर्ग आदि भी उपस्थित थे।