बरगाड़ी मोर्चा सरकार ने ही लगवाया व उसी ने ही उठवाया

मलोट, (गुरमीत सिंह मकड़) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व शिअद पार्टी के सरप्रस्त स. प्रकाश सिंह बादल ने आज गांव कोल्यांवाली में प्रैस के साथ बातचीत करते हुए पहली बार यह कबूल किया कि शिरोमणि समिति व अकाली दल के साथ ही जुड़ा हुआ है। असली अकाली दल वही है जिसके पास शिरोमणि समिति है। दिल्ली में भी शिरोमणि समिति का प्रधान भी उनका है और पटना साहिब में भी प्रधान उनका। शिरोमणि समिति की टिकटें भी शिरोमणि अकाली दल बांटता है। ज़िक्रयोग्य है कि स. प्रकाश सिंह बादल कई बार यह कह चुके हैं कि उनका शिरोमणि समिति में कोई दख़ल नहीं, परन्तु आज उनकी तरफ  से यह कबूले जाना कि शिरोमणि समिति व अकाली दल एक ही हैं हैरानीजनक है। उन्होंने कहा कि अकाली दल को कमज़ोर करने के लिए कांग्रेस सरकार की तरफ  से बागी अकालियों को शह दी जा रही है। उन्होने आज जत्थे. दयाल सिंह कोल्यांवाली के ग्रह में कहा कि उनका इनके परिवार के साथ प्यार है व सरकार ने कोल्यांवाली पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस सरकार आती है अकाली वर्क रों पर झूठे केस दर्ज करती है। उन्होंने कहा कि अकाली तोता सिंह, सुच्चा सिंह लंगाह व खुद मेरे पर सरकार ने मामले दर्ज किये हैं, परन्तु माननीय अदालत ने उनको बरी कर दिया। उन्होंने कहा कि दयाल सिंह कोल्यांवाली भी कहीं भागे नहीं हैं तथा वह ख़ुद पेश हो कर कानूनी कार्यवाही का सामना करेंगे। करतारपुर गलियारे के बारे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह लोगों की अरदासों के साथ गलियारा खुलने लगा है, इस में न किसी को विघ्न डालना चाहिए व न इस का सेहरा लेना चाहिए। उन्होने बरगाड़ी साहिब के मोर्चे पर पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि यह मोर्चा सरकार ने लगवाया था और सरकार ने उठवा दिया है। पत्रकारों की तरफ  से पूछे गए भूलां बखशाने के मुद्दे पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह रोज़ पाठ करते हैं और अरदास करते हैं। यह हमारा रोज़मर्रा का काम है। जब उनको सारी लीडरशिप का श्री हरिमन्दर साहिब में जा कर भूलां बखशाने का कारण पूछा तो उन्होने कहा कि यह सारी लीडरशिप उनका परिवार है।