भारत को विश्व कप में मिला छठा स्थान

भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (वार्ता) : हॉकी विश्वकप में 43 साल के लंबे अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूटने के बाद मेजबान भारत को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल हुआ है। भारत को पिछले विश्वकप में नौवां स्थान हासिल हुआ है। भारत को क्वार्टरफाइनल में कल हॉलैंड के हाथों 1-2 से पराजय का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गयी। क्वार्टरफाइनल में हारने वाली टीमों जर्मनी को पांचवां, मेजबान भारत को छठा, अर्जेंटीना को सातवां और फ्रांस को आठवां स्थान मिला।  क्रॉस ओवर में बाहर हुई टीमों में न्यूजीलैंड को नौंवां, चीन को 10वां, कनाडा को 11वां और पाकिस्तान को 12वां स्थान मिला। ग्रुप चरण में बाहर हुई टीमों में स्पेन को 13वां, आयरलैंड को 14वां, मलेशिया को 15वां और दक्षिण अफ्रीका को 16वां स्थान मिला।