‘आप’ विधायक अमन अरोड़ा द्वारा सत्र का भत्ता न लेने का निर्णय

चंडीगढ़, 15 दिसम्बर (अजायब सिंह औजला): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक अमन अरोड़ा ने राजनीति में एक नया मोड़ लाते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र को पैसे की बर्बादी करार देते हुए सत्र दौरान 13 दिसम्बर के बनते टी.ए./डी.ए. तथा अन्य भत्ते न लेने का फैसला किया।  अमन अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह को पत्र लिख कर 13 दिसम्बर के अपने भत्ते न लेने संबंधी जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब का कोई काम नहीं किया तो उस दिन के भत्ते तथा टी.ए./डी.ए. लेने को वह जायज नहीं समझते तथा उनका जमीर उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता।