देश को कमज़ोर करना चाहती है कांग्रेस : मोदी

रायबरेली, 16 दिसम्बर (भाषा) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में उच्चतम न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बाद आज कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि झूठ को ही अपना मूलमंत्र बना चुकी यह पार्टी किसी भी कीमत पर देश को कमज़ोर करना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में करीब 1100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा में कहा कि आज देश यह देख रहा है कि मोदी पर दाग लगाने में जुटी कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है, जो हमारी सेनाओं को मज़बूत नहीं होने देना चाहतीं। ऐसे लोगों की कोशिशों को किन-किन देशों से समर्थन मिल रहा है, यह भी देश देख रहा है। क्या कारण है कि यहां कुछ नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जिस पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं। राफेल मामले पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद इस प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रही कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा ‘‘मैं जानता हूं कि वो (कांग्रेस) मोदी पर दाग लगाना चाहते हैं, लेकिन मैं उनसे जानना चाहता हूं कि इसके लिये देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है ? वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में कुंभ मेले के प्रबंधों का जायजा लिया व गंगा पूजन भी किया।