यूक्रेन में ट्रैवल एजैंट द्वारा फंसाए गए युवकों को पुलिस वापस लाई

तरनतारन, 17 दिसम्बर (विकास मरवाहा): जिला पुलिस ने यूक्रेन में ट्रैवल एजैंट द्वारा फंसाए गए तीन व्यक्तियों को वापस मंगवाकर ट्रैवल एजैंट को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की है। एस.एस.पी. तरनतारन दर्शन सिंह मान ने बताया कि कुछ दिन पहले उनको हरदीप सिंह पुत्र राम दास निवासी बाजरा ज़िला जालन्धर ने फोन पर बताया कि वह और उसके दो दोस्त गुरप्रीत राम पुत्र पाला राम निवासी औजला जिला जालंधर और रवि कुमार उर्फ रवि पुत्र सतपाल निवासी गांधी नगर जालंधर से ट्रैवल एजैंट संदीप सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी गांव संघा थाना सदर तरनतारन और तेजिन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी मकान नंबर-11 सैक्टर चंडीगढ़ ने जर्मन भेजने का झांसा देकर तीनों से 7.50 लाख रुपए के हिसाब से ठग लिए। इन दोनों एजैंटों ने युवकों को यूक्रेन के कीव शहर में बंदी बनाकर रखा हुआ था, जहां वह करीब 10 माह से फंसे हुए थे और उनको भूखा प्यासा रखा जा रहा था। हरदीप सिंह की सूचना के आधार पर एस.एस.पी. तरनतारन द्वारा एस.एच.ओ. थाना सदर तरनतारन को हिदायत की कि उक्त एजैंटों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करके उक्त फंसे हुए नौजवानों को वापस मंगवाने लिए आगे की कार्रवाई शुरू की जाए। जिस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करते हुए फर्जी ट्रैवल एजैंट संदीप सिंह पुत्र दीदार सिंह निवासी गांव संघा थाना सदर तरनतारन से संपर्क करके पूछताछ की गई। इस संबंधी उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाकर पंजाब सरकार के माध्यम से यूक्रेन की सरकार से संपर्क करने उपरांत उक्त व्यक्तियों को यूक्रेन से वापस मंगवाने लिए कार्रवाई की, जिसके परिणाम स्वरूप यह तीनों पीड़ित व्यक्ति अपने परिवारों पास सुरक्षित पहुंच चुके है। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ थाना सदर तरनतारन में विभिन्न धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रैवल एजैंट संदीप सिंह को गिरफ्तार करके पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।