रेलवे के सामान के घोटाले का पर्दाफाश

मंडी गोबिंदगढ़, 21 दिसम्बर (मुकेश घई) : रेलवे विभाग में एक बड़े घोटाले का मामला आज उस समय सामने आया जब रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) और सी.आई.वी. के आधिकारियों और कर्मियों द्वारा स्थानीय विश्वकर्मा नगर, मार्डन कालोनी स्थित एक गोदाम में से छापेमारी दौरान टनों के हिसाब से रेलवे विभाग का माल बरामद किया गया। रेलवे विभाग की मलीकअत को खुर्द बुर्द करने के इस सनसनीखेज मामले में रेलवे विभाग के आधिकारियों की कथित मिलीभुगत भी सामने आई है। जिस सम्बंधी रेलवे पुलिस ने थाना सरहिन्द में लोहा व्यापारी गगनदीप, उसके दो करिंदों और रेलवे आधिकारियों खिलाफ मामला दर्ज कर दी है। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे रेलवे पुलिस क्त्राइम विभाग के इंस्पेक्टर सुखदेव राज ने बताया रेलवे सुरक्षा बल्ल की सीनियर कमांडैंट श्रीमती कमलजोत बराड़ द्वारा उक्त घोटाले संबंधी रेलवे पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर मामले की पड़ताल के लिए जांच टीम गठित की गई थी। जिसके बाद प्राथमिक पड़ताल दौरान खुलासा हुआ है कि रेलवे विभाग के लुधियाना डीजल शैडर द्वारा 9 बेकार रेल इंजन मंडी गोबिंदगढ़ की गगनदीप स्टील इंडस्ट्री को बोली के द्वारा बेचे गए थे और इन इंजनों में से निकलने वाला कपड़ा, अलमोनियम और अन्य सामग्री विभाग को वापस करनी होती है परन्तु स्क्त्रैप के नीचे वह सामग्री ट्रक के द्वारा मंडी गोबिंदगढ़ लाई गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस टीम ने एक ट्रक को बोली वाले माल समेत अपनी हिरासत में लिया। जिसकी पड़ताल करने पर उस ट्रक में से रेलवे विभाग का करीब ढाई लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। इंस्पेक्टर सुखदेव राज ने बताया कि गगनदीप स्टील इंडस्ट्री के दो मुंशियों जो मुकदमो में नामजद हैं, को माननीय अदालत में पेश करके ओर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया हुआ है। इंस्पैक्टर सुखदेव राज के मुताबिक घोटाले में रेलवे विभाग के अधिकारियों की शामूलियत सामने आई है जिनको मुकदमो में नामज़द किया गया है। जबकि मकद्दमे में नामजद व्यक्तियों में से तीन को गिरफ्तार किया गया और 7 व्यक्ति अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।