राजीव गांधी प्रतिमा मामला : रवनीत बिट्टू ने की कड़ी निंदा, कहा - सुखबीर बादल मांगे माफी 

लुधियाना, 25 दिसंबर - (परमिन्दर आहूजा) - लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में स्थित पुल के पास लगे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर अकाली कार्यकर्ताओं द्वारा कालिख पोतने के मामले की  कड़ी निंदा करते हुए लोकसभा मेंबर सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अकाली नेताओं द्वारा की गई हरकत बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने बताया है कि उसके लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को माफी मांगनी चाहिए और ऐसा करने वाले नेता को पार्टी से निष्काषित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंधी पुलिस के पास दोषियों के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने राजीव गांधी की प्रतिमा की सफ़ाई भी की।