साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में सुनवाई कल

पंचकूला, 2 जनवरी (सुखविंदर सिंह): साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के डेरे में बने अस्पताल में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में बुधवार को पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई में आज कोई खास कार्रवाई नहीं हुई। सुनवाई में आज गुरमीत राम रहीम वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए पेश हुआ, तो बाकी आरोपी पंकज और एमपी सिंह प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी। जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष ने हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई थी, जिसमें बचाव पक्ष ने मांग की थी कि उन्हें गवाहों के ब्यानों की कॉपी दी जाए, जिस पर हाईकोर्ट ने कहा था कि बचाव पक्ष गवाहों के ब्यानों को पढ़ सकता है लेकिन उन्हें कोई कॉपी नहीं दी जाएगी। ब्यानों को पढ़ने के लिए कोर्ट ने बचाव पक्ष को 2 हफ्तों का समय दिया था, यानी 4 जनवरी तक बचाव पक्ष ब्यानों को पड़ेगा, जिसके बाद कोर्ट में आगामी कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि मामले में गुरदास सिंह तूर और हंस राज की गवाही का (चीफ) हो चुका है और फिलहाल दोनों का क्रोस (गवाही) होना बाकी है।