फूलका व खैहरा का मामला अभी मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर : राणा के.पी.

 

चंडीगढ़, 8 जनवरी (एन.एस. परवाना) : आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के उपरांत उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर पंजाब विधानसभा के विधानसभा क्षेत्रों दाखा से एच.एस. फूलका एवं भुलत्थ से सुखपाल सिंह खैहरा के संदर्भ में विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी तक यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने कहा कि फूलका का मामला अभी उनके विचाराधीन है क्योंकि उन्होंने उनके सामने पेश होकर कहा है कि उनके इस्तीफे के साथ 3 पृष्ठों वाले पत्र को जोड़कर फैसला लिया जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक खैहरा का संबंध है, तो उनका इस्तीफा अभी तक उनके पास नहीं पहुंचा है और जब यह नौबत आएगी उस समय विचार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव करवाने के बारे में अभी तक सोचा नहीं जा सकता है।
 कानून के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति अभी भी विधानसभा के सदस्य हैं।