युवाओं को धर्म बारे गलत जानकारी देकर बनाया जा रहा है कट्टड़ - सेनाप्रमुख 

नई दिल्ली, 09 जनवरी - कट्टड़पंथ के बढ़ते प्रभाव को लेकर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अपनी चिंता जाहिर की है। भारतीय सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रायसीना डायलॉग 2019 के दौरान कहा, "कट्टरपंथ ने हमारे देश में अलग ही रूप ले लिया है। जम्मू एवं कश्मीर में युवा इसलिए कट्टरपंथी होते जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें गलत जानकारी दी जा रही है, और धर्म के बारे में झूठ बताया जा रहा है। यह रूप अब युद्ध तकनीक बनता जा रहा है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि सोशल मीडिया को यह सुनिश्चित करना होगा कि गलत और झूठी जानकारी के ज़रिये कट्टरपंथ न पनप पाए। आतंकवादी संगठन जिन कारणों के लिए पैसा जुटाते हैं, सोशल मीडिया के ज़रिये उनमें कट्टरपंथ फैलाना भी एक कारण है।