ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 15 मरे

तेहरान, 14 जनवरी (एजैंसी) : किर्गिस्तान से आ रहा एक सैन्य मालवाहक विमान ईरान की राजधानी तेहरान के पास उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई जिससे 15 लोगों की मौत हो गई। सेना ने सोमवार को बताया कि किर्गिस्तान में बिश्केक से मांस लेकर आ रहा विमान तेहरान के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान के 15 कर्मियों की मौत हो गई। सेना ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में बताया,‘एक (बोइंग) मालवाहक 707 विमान किर्गिस्तान में बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था और विमान सोमवार की सुबह फात हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतर रहा था।’ फार्स समाचार एजेंसी ने इससे पहले बताया था कि विमान में 16 लोग सवार है और इनमें से केवल एक इंजीनियर ही बच पाया है। सरकारी प्रसारक आईआरआईबी ने जले हुए मलबे की फुटेज दिखाई।