नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

नई दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता, उपमा डागा पारथ) : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाये जाने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई है। गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) कॉमन कॉज ने शीर्ष अदालत में जनहित याचिका दायर करके श्री राव की नियुक्ति को चुनौती दी है। कॉमन कॉज ने जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से यह याचिका दायर की है। गौरतलब है कि उच्चाधिकार चयन समिति ने 2:1 के बहुमत के फैसले के आधार पर श्री आलोक वर्मा को जांच एजेंसी के निदेशक पद से हटाने का निर्णय लिया था और उसके बाद नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने श्री राव को अंतरिम निदेशक पद का प्रभार सौंपने का फैसला लिया था।