ईरान ने किया उपग्रह का प्रक्षेपण, कक्षा में नहीं पहुंच पाया


तेहरान, 15 जनवरी (एजेंसी) : ईरान ने आज को एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया लेकिन यह कक्षा में पहुंचने में विफल रहा। देश के सरकारी टेलीविजन ने दूरसंचार मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी है। अमरीका ने ईरान द्वारा उपग्रह प्रक्षेपित किए जाने का विरोध किया था। ईरान के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जवाद अजरी जहरोमी ने कहा, ‘‘आज सुबह बशीर उपग्रह वाहक से पेयम उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। लेकिन उपग्रह आखिरी चरण में कक्षा में प्रवेश करने में नाकाम रहा।’’ मंत्री ने बताया कि पेयम और इसका वाहक अपने पहले और दूसरे चरण के सफल परीक्षण से गुजरा था।