गुरु नानक निष्काम सेवक जत्थे द्वारा जंग-ए-आज़ादी का दौरा


करतारपुर, 16 जनवरी (भजन सिंह धीरपुर, वर्मा): आज गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिघम (इंग्लैंड) से भाई महिंदर सिंह की अगुवाई में आए जत्थे द्वारा जंग-ए-आज़ादी यादगार का दौरा किया गया। उनका जंग-ए-आज़ादी यादगार पहुंचने पर फाऊंडेशन के चेयरमैन डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द व स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सबसे पहले शहीदी मीनार पर पुष्पमाला भेंट कर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की और यादगार में बनी विभिन्न गैलरियों व माडलों को पूरी गहनता से देखा। उन्होंने शहीदों की याद में बने विभिन्न माडलों व इतिहास बारे जानकारी हासिल की। अकाली मोर्चे,  कूका लहर, किसान आंदोलन, कामागाटामारू लहर, रोल्ट एक्ट व जलियांवाला बाग का नरसंहार, गुरुद्वारा सुधार लहर, असहयोग लहर व बब्बर अकाली लहर बारे डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द से विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की। उन्होंने आज़ादी लहर बारे बनी फिल्म को भी पूरे जत्थे के साथ देखा। इस अवसर पर ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए भाई महिंदर सिंह ने कहा कि डॉ. हमदर्द जी दूरअंदेशी सोच के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह यादगार देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है। युवा पीढ़ी हमारा आने वाला भविष्य है।  हमें युवा पीढ़ी को अच्छे नैतिक मूल्य अपनाने व अच्छा मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस काम में डॉ. हमदर्द  बेहद सफल हुए हैं। यहां युवा पीढ़ी को अपनी विरासत व स्वतंत्रता संग्राम बारे बहुत ज्ञान मिलता है, जिसके लिए डॉ. हमदर्द व उनकी पूरी टीम इस प्रोजैक्ट के ज़रिये युवा पीढ़ी को अच्छे मार्ग पर लगाने, अच्छा संदेश देने में भी सफल हुए हैं। इस अवसर पर डॉ. बरजिन्दर सिंह हमदर्द ने उनके यहां आने पर आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा अलग-अलग तख्त साहिबानों पर किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर भाई इंद्रजीत सिंह, भाई परमजीत सिंह, विजय कपूर, परविंदर सिंह यू.के., भाई सुखदेव सिंह, भाई खुशदेव सिंह, भाई रविंदर सिंह, भाई अमरीक सिंह, भाई इकबाल सिंह, बीबी मनप्रीत कौर व बीबी नाम कौर आदि जत्थे के सिंह भी इस मौके मौजूद थे।