बेअदबी मामले में अफसरों के खिलाफ हो कार्रवाई : खैहरा

चंडीगढ़, 21 जनवरी (अजायब सिंह औजला) : ‘पंजाबी एकता पार्टी’ के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने आज चंडीगढ़ में पत्रकार सम्मेलन दौरान आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि श्री अरविंदर केजरीवाल पंजाब में कोई पंजाब के मुद्दे की बात करने नहीं आए बल्कि बरनाला की यह रैली भगवंत मान की ‘शराब छुड़ाओ’ रैली थी। इस मौके पर खैहरा ने कहा कि जस्टिस जोरा सिंह कमिश्न एक बोगस कमिशन था। खैहरा ने आरोप लगाया है कि कमिश्न ने सिख नौजवानों को पुलिस के अत्याचार का शिकार बनाया। इस संबंधी उन्होंने बताया कि उन्होंने बेअदबी मामले में निर्दोष लोगों को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एस.आई.टी. के चेयरमैन कुंवर विजय प्रताप सिंह आई.पी.एस. को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने बुर्ज जवाहर सिंह वाला (फरीदकोट) और पंजग्राईं कलां (मोगा) गांवों के लोगों की शिकायतें प्राप्त होने के उपरांत एस.आई.टी. के चेयरमैन के ध्यान में मामला लाया गया है।खहैरा ने केजरीवाल पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी पर अपना कब्जा जमाए रखने के लिए पार्टी के संविधान को भी छिके पर टांग कर अपने सबसे अहम वायदे ‘स्वराज’ से भी सरेआम मुकरे। खैहरा ने कहा कि उन्होंने तानाशाही व्यवहार के कारण ही प्रशांत भूषण से लेकर एच.एस. फूल्का तक पार्टी के प्रमुख नेता पाटी से किनारा कर गए या उनकों आपने बाहर का रास्ता दिखा दिया।