बह्मपुरा, सेखवां, खैहरा, बैंस व राजू ने की बंद कमरा बैठक

लुधियाना, 22 जनवरी (कविता खुल्लर): अकाली दल बादल व कांग्रेस के अलावा अब आम आदमी पार्टी की पंजाब विरोधी नीतियों से भी निराश हो चुके पंजाबियों को लोकसभा चुनावों दौरान पंजाब में तीसरा बदल पेश करने के लिए प्रयत्नशील नेताओं ने लुधियाना में बंद कमरा बैठक करके कोई संयुक्त रणनीति व एक झंडे तले इकत्रित होने संबंधी विचार-विमर्श किया। बैठक में लोक इंसाफ पार्टी प्रमुख विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, पंजाब एकता पार्टी नेता सुखपाल सिंह खैहरा, अकाली दल टकसाली के रणजीत सिंह बह्मपुरा, सेवा सिंह सेखवां, डा. रत्न सिंह अजनाला, बसपा पंजाब के प्रधान रछपाल सिंह राजू, यूनाइटिड अकाली दल की ओर से गुरदीप सिंह बठिंडा शामिल हुए। पंजाब मंच के प्रमुख व लोकसभा सदस्य डा. धर्मवीर गांधी किसे कारण बैठक में नहीं पहुंचे, लेकिन खैहरा ने दावा किया कि डा. गांधी द्वारा उन्हें हर फैसले के लिए सहमति दी गई है। सिमरजीत सिंह बैंस ने बैठक दौरान कहा कि पंजाब की जनता का विश्वास जीतने के लिए एक प्रधान, एक निशान व एक विधान तले काम करना बेहद ज़रूरी है। बैंस के अलावा स. बह्मपुरा, अजनाला व सेखवां आदि भी इस बात पर एकमत हैं कि अकाली दल के बहुत सारे नेता बादल परिवार विरुद्ध बगावत करके तीसरे बदल का साथ देने के लिए तैयार हैं। इस उपरांत बैंस, खैहरा व बह्मपुरा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में लोकसभा चुनाव हर हालत में मिलकर लड़ने व जीतने की सामर्थ्य रखने वाले उम्मीदवारों बारे चर्चा की गई। कौन सी सीट से किस पार्टी का प्रत्याशी होगा इस बारे अगले सप्ताह पुन: बैठक की जायेगी। इस मौके पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, लिप नेता रणधीर सिंह सीविया, जसविंदर सिंह खालसा व अन्य भी मौजूद थे।