दुनिया के सबसे छोटे सैटेलाइट कलामसैट को आज लांच करेगा इसरो 

श्रीहरिकोटा, 24 जनवरी - आज इसरो दुनिया के सबसे छोटे सैटेलाइट कलामसैट को लॉन्च करेगा। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) सी-44 के तहत कलामसैट और माइक्रोसैट को श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेश सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कलामसैट सैटेलाइट को भारतीय छात्रों के एक समूह ने तैयार किया है। इसका नामकरण देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है। कलामसैट दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट है।