ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात साहित्यकार कृष्णा सोबती का निधन

नई दिल्ली, 25 जनवरी - ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार कृष्णा सोबती का निधन आज सुबह नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में हो गया। वह 94 वर्ष की थीं। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं। 18 फरवरी 1925 को गुजरात (वर्तमान पाकिस्तान) में जन्मीं सोबती साहसपूर्ण रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए जानी जाती थीं। उनके रचनाकर्म में निर्भिकता, खुलापन और भाषागत प्रयोगशीलता स्पष्ट परिलक्षित होते हैं। कृष्णा सोबती को उनके उपन्यास ‘ज़िंदगीनामा’ के लिए वर्ष 1980 के साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है।