बरगाड़ी मामले में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा : कैप्टन

मेहराज (बठिंडा), 28 जनवरी (वार्ता): पंजाब के बरगाड़ी केस में यदि कोई राजनेता या पुलिस अधिकारी भी दोषी पाया गया,उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन ने बठिंडा तथा मानसा ज़िलों के छोटे किसानों को कर्ज़ राहत स्कीम के तहत तीसरे चरण के दौरान किसानों को राहत प्रमाण-पत्र बांटने के दौरान कि कहा है कि अकालियों ने इस घटना की जांच के लिए गठित किए आयोग की सिफारिशों पर गौर न कर दोषियों को गिरफ्तार तक नहीं कर सकी। अब कांग्रेस सरकार ने विशेष जांच टीम गठित की है जो जल्द नतीजे तक पहुंचेगी तथा कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। बरगाड़ी जांच मामले में एसआईटी द्वारा कल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सवाल के घेरे में आए अधिकारी ने स्वाभाविक तौर पर किसी के आदेश की पालना की तथा एसआईटी ये आदेश जारी करने वाले की तह तक जाकर उसका पता लगाकर रहेगी। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।