पंजाब का नया बजट राज्य की मुख्य समस्याओं पर केंद्रित होना चाहिए - चीमा

संगरूर, 6 फरवरी - (धीरज पशोरिया) - 18 फरवरी को पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा पेश किये जा रहे राज्य के नये साल के बजट बारे विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि यह बजट राज्य की मुख्य समस्याओं पर केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की किसानी पर चढ़ा कर्ज़, मुलाजिमों के बकाए, रास्ते से उत्तरी शिक्षा प्रणाली आदि इनमें से प्रमुख हैं। चीमा ने कहा कि जहां पंजाब की उद्योग राज्य सरकार की बेरुख़ी का शिकार है, वहीं भ्रष्टाचार और बढ़ रहे प्रदूषण के कारण भयानक बीमारियां राज्य के निवासियों को अपना शिकार बना रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बंद पड़े वज़ीफ़े और दलित भलाई की बंद की गई स्कीमों को तुरंत चलाने की अहम ज़रूरत है।