कश्मीर में भारी बर्फबारी से सड़क, हवाई यातायात प्रभावित

श्रीनगर, 6 फरवरी (भाषा) : घाटी में भारी बर्फबारी के कारण बुधवार को कश्मीर और देश के शेष हिस्सों के बीच रेल और हवाई यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि खराब दृश्यता और भारी बर्फबारी के कारण अब तक श्रीनगर हवाई अड्डा पर आने वाली 27 उड़ानों में से 15 को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मौसम की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो अन्य विमानों के आने की संभावना भी कम है। यातायात नियंत्रण विभाग ने बताया कि बर्फबारी और बारिश के कारण श्रीनगर-जम्मू मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।  यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश और बर्फबारी के कारण भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है।’’  उन्होंने कहा कि भूस्खलन के मलबों को हटाने और मौसम में सुधार के बाद ही यातायात फिर से शुरू करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश एवं बर्फबारी हो रही है।