भाई हवारा की वीडियो कान्फ्रैंसिंग से हुई पेशी

लुधियाना, 6 फरवरी (किशन बाली): बम विस्फोट और असला बरामदगी के दो केसों में पुलिस द्वारा नामज़द भाई जगतार सिंह हवारा को सुरक्षा कारणों से अदालत में पेश नहीं किया जा सका, इस लिए आज वीडियो कान्फ्रैंसिंग से उनकी हाजरी लगाई गई।  असला बरामदगी के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने दिसम्बर 1995 में मामला दर्ज किया था।  इस मामले की सुनवाई माननीय जज अरुणवीर वशिष्ठ की अदालत में चल रही थी। 11 जनवरी 2019 को माननीय जज की ओर से 6 फरवरी भाई हवारा को निजी रूप से अदालत में पेश करने का हुक्म दिया गया था, क्योंकि यह केस अंतिम चरण में है। इस लिए अदालत ने ऐसा आदेश दिया था, लेकिन पुलिस की ओर से सुरक्षा का हवाला देते हुए भाई हवारा को अदालत में पेश करने में असमर्थता व्यक्त की थी, जिसके कारण आज अदालत में वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।