विधानसभा सत्र के दौरान मेडिकल प्रैक्टिशनर का उठाया जायेगा मुद्दा - चीमा

संगरूर,17 फरवरी - (धीरज पशोरिया) - गांवों में काम करते मेडिकल प्रैक्टिशनर का मुद्दा उठाया जायेगा, ताकि राज्य के 13,000 गांवों में लोगों को मेडिकल सेवाएं प्रदान कर रहे मेडिकल प्रैक्टिशनर को मान्यता दिलाई जा सके। विधानसभा में विपक्षी नेता हरपाल सिंह चीमा ने इन शब्दों को व्यक्त करते कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान मेडिकल प्रैक्टिशनरों को मान्यता देने का वादा किया, परन्तु कैप्टन सत्ता संभालने के बाद इस वादे सहित सभी वादे भूल गया है। 'आप' अगले सत्र के दौरान इस मुद्दे को लेकर प्राईवेट बिल लेकर आयेगा।