नकोदर घटनाक्रम :- बेअदबी के दौरान गोलियों से शहीद हुए नौजवानों बारे आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग


जालन्धर, 19 फरवरी (मेजर सिंह) : 2 फरवरी 1986 को नकोदर में गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों की बेअदबी के विरुद्ध रोष प्रकट कर रही संगत पर पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने के कारण शहीद हुए चार नौजवानों की जस्टिस गुरनाम सिंह द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट विधानसभा सैशन में हुए कार्रवाई सहित सार्वजनिक की जाए और बरगाड़ी कांड जैसे विशेष जांच टीम बनाकर आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज किए जाएं। 33 वर्ष पहले यह घटना बरनाला सरकार के समय  हुई थी और सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन से संबंधित चार नौजवान भाई रविंदर सिंह लित्तरां, भाई बलधीर सिंह रामगढ़, भाई झिलमन सिंह गोरसियां व भाई हरमिंदर सिंह पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे। भरे मन से अभिभावकों ने कहा कि यह कांड अकाली सरकार के समय ही हुआ था और पुन: फिर 15 वर्ष अकाली दल का शासन रहा, परंतु जस्टिस आयोग की रिपोर्ट को न सार्वजनिक किया गया और न किसी को आरोपी नामज़द करने की कोई कार्रवाई ही हुई।