हमारी बल्लेबाज़ी में कमी रह गई : विराट कोहली

विशाखापटनम, 25 फरवरी (वार्ता) : आस्ट्रेलिया के हाथों पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम की बल्लेबाजी में कुछ कमी रह गई और भारत इस मैच को नहीं जीत सका। उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने यहां खेले गए ट्वंटी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ‘विकेट 15वें ओवर तक काफी अच्छा था लेकिन हम मौके का फायदा नहीं उठा पाए और हमने खराब बल्लेबाजी की। ट्वंटी-20 क्रिकेट में कम स्कोर वाले मैच में आपके पास हासिल करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं रहता।’ विराट ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें अंत तक मैच में बनाए रखा। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और कम स्कोर के मैच को रोमांचक बना दिया। मारकंडे ने मध्य ओवरों मे सधी हुई गेंदबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘हम राहुल और पंत को और समय देना चाहते हैं ताकि हमें पता रहे कि हमें विश्व कप में क्या करने की जरुरत है।’