एनआईए द्वारा मलिक, मीरवाइज़ सहित अलगाववादियों के घरों पर छापेमारी


श्रीनगर, 26 फरवरी (वार्ता) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद वित्त पोषण मामले में अलगाववादी नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक और हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक, शबीर शाह, अशरफ सेहराई और जफर भट्ट के घरों पर मंगलवार को छापेमारी की। एनआईए ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मलिक के यहां मैसुमा स्थित आवास पर छापेमारी की। श्री मलिक को 22-23 फरवरी की मध्य रात्रि में ही गिरफ्तार किया गया था। एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय ने आतंकवादी वित्त पोषण के मामले में कश्मीर घाटी, जम्मू, हरियाणा और दिल्ली में छापेमारी कर 24 से अधिक अलगाववादी नेताओं तथा व्यावसायियों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह सात बजे मलिक के मैसुमा स्थित आवास के आस-पास के इलाकों की केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों ने घेराबंदी कर दी। बाद में एनआईए की टीम ने श्री मलिक के घर में प्रवेश कर तलाशी शुरू की। संगठन के प्रवक्ता मलिक के घर पर छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है तथा किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद से मलिक को कोठिबाग थाना में रखा गया है। एनआईए ने इसके अलावा उमर फारूक के यहां हजरतबल इलाके के निगीन स्थित आवास पर छापेमारी की।