फिरोज़पुर में हाई Alert 

फिरोज़पुर, 27 फरवरी (कुलबीर सिंह सोढी): 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए जो एयर स्ट्राइक कर आंकतवादियों पर हमला किया है, उसके मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पूरे पंजाब में अर्लट जारी कर दिया गया है। वहीं पर विशेष तौर पर सीमावर्ती क्षेत्र ज़िला फिरोज़पुर में हाई अर्लट होने से पुलिस की तरफ से जहां दिन-रात की गश्त बढ़ा दी गई है वहीं पर शहर से बाहर जाने वाले रास्तों व शहर के अंदर आने वाले रास्तों पर विशेष तौर पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है। फिरोज़पुर में मुख्य मार्ग फिरोज़पुर फाजिल्का पर पड़ते किले वाला चौक के पास खाई रोड हाई-वे पर पुलिस की तरफ से बंकर की तरह नाका बना चौकसी रखी जा रही है, तांकि किसी भी परस्थितियों से निपटा जा सके। बंकर नाके पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि इस बंकरनुमा नाके पर उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुसार ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंनें बताया कि हाई अलर्ट के चलते उच्च अधिकारियों के आदेशों व सुरक्षा के मद्देनजर हर आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है तांकि कोई भी शरारती तत्व मौके का फायदा उठा किसी घटना को अंजाम देने में कामयाब न हो सके।