पंजाब कैबिनेट ने अध्यापकों और नर्सों को पक्का करने का लिया फैसला

चंडीगढ़, 6 मार्च - (विक्रमजीत सिंह मान) - अध्यापकों की लम्बे समय की मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक ने आज शिक्षा विभाग की तरफ से भर्ती किये 5178 अध्यापकों को पक्का करने को मंज़ूरी दे दी है। कैबिनेट ने अध्यापकों को पूरे वेतन  पर नियमित करने की मंज़ूरी दी है और वह 1 अक्तूबर, 2019 से रेगुलर होंगे। अध्यापकों के साथ ही मंत्रिमंडल ने विभाग के प्रोबेशन नियमों के अंतर्गत सेहत विभाग की 650 नर्सों को भी पक्का करने का फैसला लिया है। ठेके पर काम कर रही यह नर्सें प्राथमिक वेतन को नियमित करने के लिए कुछ समय से आंदोलन कर रही थीं।