पंजाब में हो रही किसान आत्महत्याओं के लिए मोदी और कैप्टन के झूठे वादे ज़िम्मेदार - चीमा

संगरूर, 11 मार्च - (धीरज पशोरिया) - पंजाब में रोज़मर्रा की किसानों और खेत मज़दूरों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के लिए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये झूठे वादों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैप्टन ने वादा किया था कि राज्य के किसानों के सभी कर्ज़ माफ किये जाएंगे। उन्होंने  कहा कि इसी तरह मोदी ने कहा था कि किसानों की लिंगों को लाभपरक भाव देने के लिए स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू की जायेगी परन्तु दोनों अपने वादे पूरे करने में असफल हुए हैं। चीमा ने मांग की है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपने वादे पूरे करके किसानों को आत्महत्याओं से बचाएं।