पुंछ में सेना के शिविर के बाहर ग्रेनेड, डेटोनेटर के साथ युवक गिरफ्तार

जम्मू, 11 मार्च (भाषा) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में सोमवार को सेना के एक शिविर के बाहर 33 साल के एक युवक को दो ग्रेनेड और एक डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमेश कुमार अंगराल ने बताया कि कालाकोट इलाके के रहने वाले राजिंदर सिंह को सुरनकोट में आर्मी टाउन गेट के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ तलाश करते देखा गया था। सिंह एक भर्ती रैली के लिए आया था। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक सी-90 ग्रेनेड, एक यूबीजीएल (अंडर-बैरेल ग्रेनेड लांचर) ग्रेनेड और एक डेटोनेटर बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिये कई युवक आए थे। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उससे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि उसे तुरंत गिरफ्तार कर जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया। संदिग्ध की गिरफ्तारी से संभावित त्रासदी टल गई है।