अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश

अजनाला/जगदेव कलां, 13 मार्च (अ.स.) : सीआईए स्टॉफ पुलिस ज़िला अमृतसर देहाती की टीम द्वारा दिल्ली से गाड़ियां चोरी कर पंजाब लाकर भेजने वाले तीन सदस्यीय अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक चोरी की इंडेवर व लांसर गाड़ी तथा अवैध हथियार बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए स्टॉफ के सब इंस्पैक्टर हरपाल सोही ने स्थानीय ज्यूडिशियल कोर्ट काम्पलैक्स में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित गांव तेहड़ाकलां नजदीक मौजूद थे, कि इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की सर्वजीत सिंह सब्बा निवासी खरराएकलां, सिमरजीत सिंह वासी गांव रियाड़ व अमनप्रीत सिंह जिनके संबंध हरचरण सिंह, जुझार सिंह व सन्नी निवासी दिल्ली के साथ है, जो दिल्ली से गाड़ियां चोरी कर पंजाब बेचने का काम करते थे, और इनके पास अवैध हथियार भी होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि मुखबिर की सूचना पर टी-प्वायंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी कि कुछ समय बाद एक काले रंग की इंडेवर गाड़ी जिसकी नम्बर प्लेट पर पी.बी. 39 डी.सी. 4949 नम्बर लिखा हुआ था और उसमें तीन युवक सवार थे। सब इंस्पैक्टर हरपाल सिंह सोही ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर आरोपियों से पिस्तौल, मोबाइल व करंसी बरामद हुई है। उन्होंने आगे बताया कि इन तीनों युवकों से गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सके। और अमनप्रीत सिंह ने बताया कि गाड़ी चोरी की है और इस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सर्वजीत सिंह की निशानदेही पर आज उसके घर से लैंसर गाड़ी और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। हरपाल सिंह सोही ने बताया कि तीनों युवकों सर्वजीत सिंह निवासी खतराएकलां, सिमरनजीत सिंह निवासी रियाड़, अमनप्रीत सिंह के खिलाफ थाना झंडेलर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट सिंकू कुमार की अदालत में पेश किया गया है और उन्हें 16 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया है।