प्रजनेश जीते, रामकुमार मियामी ओपन के पहले राउंड में बाहर


मियामी, 19 मार्च (वार्ता) : भारतीय टेनिस खिलाड़ी और 12वीं वरीयता प्राप्त प्रजनेश गुणेश्वरन ने 8,359,455 डॉलर की ईनामी राशि वाले एटीपी चैलेंजर 1000 मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोला लेकिन रामकुमार रामनाथन अपना पहला ही मैच हारकर बाहर हो गये।  प्रजनेश ने 74 मिनट के मुकाबले में स्पेन के एड्रियन मेनडेज़-मेसरियास को लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर क्वालिफाइंग एकल के पहले राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने 116 में से 64 अंक जीते। एड्रियन ने कुल 52 अंक अपने नाम किये। दूसरी ओर प्रजनेश ने नौ में से पांच ब्रेक अंक बचाये और छह को भुनाया। छह एस लगाये और एक डबल फाल्ट किया। वह अब क्वालिफाइंग के दूसरे राउंड में ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारक जे क्लार्क से भिड़ेंगे। रामकुमार रामनाथन पुरूष एकल क्वालिफाइंग राउंड के पहले ही मुकाबले में हार गये।