विलियम्सन रहेंगे कप्तान,वार्नर की वापसी से उत्साह में हैदराबाद


हैदराबाद, 20 मार्च (वार्ता) दुनिया के सबसे खतरनाक ओपनरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक नए उत्साह में आ गयी है जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन इस सत्र में भी हैदराबाद की कप्तानी संभालेंगे। वार्नर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग के मामले में फंस गए थे जिससे उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया था। इस प्रतिबन्ध के कारण वार्नर को आईपीएल के पिछले सत्र से बाहर होना पड़ा था। वार्नर पर लगा प्रतिबन्ध मार्च के आखिरी सप्ताह में समाप्त हो रहा है जिससे वह आईपीएल के इस सत्र में हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वार्नर की वापसी से टीम एक नए उत्साह में आ गयी है। अपने मेंटर वीवीएस लक्ष्मण, मुख्य कोच टॉम मूडी और गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन की उपस्थिति में हैदराबाद उ़र्फ ऑरेंज आर्मी ने आईपीएल के 12वें सत्र के लिए आत्मविश्वास दिखाया है। टीम ने नये खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को लेकर अपनी मजबूती को दोहराया है।