बोर्ड चेयरमैन द्वारा ज़िला तरनतारन में छापे

एस.ए.एस. नगर, 25 मार्च (ललिता जामवाल): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया ने सोमवार को मैट्रिक की विज्ञान की परीक्षा के दिन ज़िला तरनतारन के भिखीविंड, सुरसिंघ, वलटोहा, पट्टी आदि के परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा कार्य सहित और गतिविधियों की स्वयं जाकर समीक्षा की। परीक्षा के दौरान राज्य भर में नकल के 3 मामले पकड़े गए। यह मामले फूल, समराला और वलटोहा से सामने आए। इसके इलावा बोर्ड द्वारा तैयार की 9 नकल विरोधी छापामार टीमों ने भी पंजाब भर के विभिन्न जिलों में उडन-दस्तों के तौर पर ड्यूटियों दी। जानकारी अनुसार कलोहिया ने प्रात:काल, सुरसिंघ के लड़कों और लड़कियों के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में परीक्षा केन्द्रों की चैकिंग की। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़कियां), वलटोहा के केंद्र से नकल का एक केस सामने आया। इस दौरान ज़िला बठिंडा में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, फूल और लुधियाना के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल समराला केओपन स्कूल परीक्षार्थियों केंद्र में नकल का एक-एक केस सामने आया। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार किए नकल विरोधी उडन-दस्ता में सोमवार को निगरान इंजनियर गुरिन्द्रपाल सिंह बाठ की टीम ने ज़िला फाजिल्का, विषय माहिर सुरभी जैकवाल की टीम ने जिला मोगा, विषय माहिर मलविन्द्र सिंह की टीम ने ज़िला गुरदासपुर, विषय माहिर चरनप्रीत कौर की टीम ने जिला फिरोजपुर, कोआर्डीनेटर हरप्रीत कौर की टीम ने जिला बरनाला, सहायक सचिव निर्भय सिंह की टीम ने जिला अमृतसर, आर्टिस्ट मनजीत सिंह की टीम ने जिला लुधियाना, सहायक सचिव मनजीत कौर की टीम ने जिला संगरूर और गुरजिन्दर सिंह की टीम ने जिला तरनतारन में नकल विरोधी कार्रवाई अमल में लाई।