कांग्रेस भ्रष्टाचार की जन्मदाता : ढींडसा

भवानीगढ़, 31 मार्च (मुकेश सिंगला): पूर्व वित्त मंत्री और विधायक लहरागागा श्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार की जन्मदाता करार देते कहा कि संसदी चुनावों के दौरान कांग्रेस का समूह देश और पंजाब में सफाया हो जाएगा। श्री ढींडसा ने यहां नज़दीकी गांव काकड़ा में एक समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि पिछले पांच वर्षो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई तहत देश ने जहां आर्थिक मुहाज पर तरक्की की है, वहां देश को एक मजबूत ईरादे वाला प्रधान मंत्री मिलने से संसार स्तर पर देश ने अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने वादा खिलाफी करके लोगों से धोखा किया है जिसका कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सपष्ट किया कि उनके लिए पार्टी से ऊपर कुछ भी नहीं और अगर पार्टी ने आदेश किया तो वह संगरूर से चुनाव मैदान में जरूर कूदेंगे।  उन्होंने कहा कि यह चुनाव पंजाब की कैप्टन सरकार की वादा खिलाफ विरुद्व लोक फतवा सिद्ध होंगी और संगरूर की सीट के साथ पंजाब की सारी सीटों पर ही अकाली भाजपा के उम्मीदवार जीत प्राप्त करेंगे। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि आप और खैहरा गु्रप खिलाफ सिर्फ कांग्रेस की बी टीम की तरह ही काम कर रहे है, जिस कारण लोक अब इनके झांसे में नहीं फसेंगे। उन्होंने अकाली वर्करों को आपसी गिले शिकवे दूर करके कांग्रेस सरकार की धक्केशाहियों से डटकर टकराव करते पार्टी की मज़बूती में जुट जाने की अपील की। इस मौके पूर्व संसदी सचिव प्रकाश चंद गर्ग, हरविन्द्र सिंह काकड़ा, रवजिन्द्र सिंह काकड़ा, गुरतेज सिंह झनेड़ी, भरभूर सिंह फगुवाला, अजैब सिंह के साथ अकाली नेता उपस्थित थे।