फतेहवीर की मौत के बाद धनौला के लोगों ने बंद किया संगरूर-बरनाला रोड
धनौला,11 जून - (चंगाल) - सुनाम के नजदीकी गांव भगवानपुरा का दो वर्षीय मासूम फतेहवीर सिंह की मौत के बाद आज बस स्टैंड धनौला के लोगों द्वारा संगरूर-बरनाला रोड जाम कर प्रशासन और पंजाब सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की जा रही है। फतेहवीर बीती 6 जून को खेलते समय बोरवेल में गिर गया था, जिसको छह दिनों के बाद आज सुबह बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पीजीआई लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।