सिक्ख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करके मनाया 76वां स्थापना दिवस

अमृतसर,13 सितम्बर - (जसवंत सिंह) - सिक्ख स्टूडेंट्स फेडरेशन के 76वें स्थापना दिवस के मौके आज फेडरेशन के सरप्रस्त भाई परमजीत सिंह खालसा, भाई मेजर सिंह खालसा समेत बड़ी संख्या में फेडरेशन नेता और वर्कर श्री अकाल तख्त साहिब में  पहुंचे। इस मौके पर श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी गुरमिन्दर सिंह, श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह वरपाल, संत अमीर सिंह जवद्दी कलां समेत अन्य प्रमुख सिक्ख शख्सियतें उपस्थित थी। इस मौके पर भाई परमजीत सिंह खालसा ने बताया कि आज फेडरेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब में पंथ की चढ़ती कला, सरबत के भले और फेडरेशन की चढ़ती कला के लिए अरदास की गई है। उन्होंने कहा कि सिक्ख स्टूडेंट्स फेडरेशन सिक्ख पंथ के हरियावल दस्ते के तौर पर पिछले 76 वर्षों से सेवाएं निभा रहा है और फेडरेशन भविष्य में भी सिक्खी के प्रचार-प्रसार के लिए अपनी सेवाओं को जारी रखेगा।