अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडोनेशियाई नागरिकों के पास से 86 लाख की विदेशी मुद्रा बरामद  

अमृतसर, 8 फरवरी (राजेश कुमार शर्मा)-अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा विदेशी मुद्रा बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग के स्पेशल स्टाफ ने आज सुबह एयर एशिया की फ्लाइट संख्या डी. 7189 के जरिए अमृतसर से कुआलालंपुर जा रहे दो इंडोनेशियाई नागरिकों को रोका गया। इस बीच जब कर्मचारियों ने उक्त यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी ली तो उनके पास से उनके हैंड बैग में छिपाकर रखी गई निर्धारित सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा बरामद हुई। करेंसी की गिनती करने पर यात्रियों से 49500 यूरो (भारतीय करेंसी में 86 लाख रुपये) ज्यादा निकले। फिलहाल स्टाफ द्वारा सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धारा 110 के तहत करेंसी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।