अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 67.60 लाख का सोना बरामद


अमृतसर, 29 दिसंबर (राजेश कुमार शर्मा)- कस्टम विभाग ने अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 67.60 लाख का सोना बरामद किया है. अधिकारियों ने  तलाशी के दौरान दुबई से उड़ान IX192 पर अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए एक व्यक्ति के कब्जे से 1698.2 ग्राम (जीआरडब्ल्यू) पेस्ट के रूप में जब्त किया।  जो एक पीले पैकेट में लपेटा गया था और उसके पतलून के कमरबंद में छिपा हुआ था। इस पेस्ट में 1068 ग्राम 24 कैरेट सोना था, जिसकी कीमत 67,60,440/- रुपये है.
 

#अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट